
गांधीनगर । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) ने ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ पर (On the occasion of ‘Somnath Swabhiman Parv’) ‘ओंकार नाद’ जाप किया (Chanted ‘Omkar Naad’) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर में श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर जाकर पवित्र माहौल में संतों और भक्तों के साथ ‘ओंकार नाद’ का जाप किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ शुरू हो गया है। 8 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव के तहत 72 घंटे तक लगातार ओंकार नाद का जाप भी रखा गया है। ओंकार की ऊर्जा हर जगह फैले, इसके लिए अलग-अलग तीर्थस्थलों पर भी ओंकार नाद का जाप रखा गया है। उन्होंने कहा कि हजार साल पहले सोमनाथ पर हमला हुआ था, फिर भी सोमनाथ महादेव का मंदिर हमारी आस्था का एक शक्तिशाली प्रतीक बना हुआ है। उन्होंने अपील की कि इस विरासत को याद करने के लिए एक साथ आएं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी विरासत को बचाते हुए विकास को आगे बढ़ाया है, जिससे हमें अपनी संस्कृति से फिर से जुड़ने, एकजुट होने और अपनी साझा विरासत को गर्व से दिखाने का मौका मिला है। आइए, हम सब जुड़ें और अपना गौरव दिखाएं।” इसके अलावा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में वह सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आए। उन्होंने लिखा, “सोमनाथ मंदिर भारत की आत्मा की अजेय शक्ति और सनातन धरोहर का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ इसी गौरवशाली परंपरा का उत्सव है। सोमनाथ धाम की अपनी यात्राओं की कुछ स्मृतियां शेयर कर रहा हूं।”
गुजरात के सूचना निदेशालय ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री जीतू वघानी और प्रद्युम्न वाजा की मौजूदगी में सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में शंखनाद के साथ 72 घंटे के लगातार ओंकार जाप की शुरुआत हुई। सूचना निदेशालय ने बताया कि शौर्य यात्रा में भाग लेने के लिए गुजरात पुलिस कैवेलरी के 15 जिलों से घोड़े भी सोमनाथ लाए गए हैं। ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में 108 घुड़सवारों के साथ एक भव्य शौर्य यात्रा शुरू की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved