
अहमदाबाद: इस समय एक बड़ी खबर गुजरात से आ रही है, जहां पर सीएम विजय रुपाणी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारों का कहना है कि गुजरात में अगले साल दिसंबर में चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि पार्टी आने वाला चुनावों में किसी चेहरे के साथ लड़ना चाहती है।
विजय रुपाणी ने कहा कि समय-समय पर पार्टी में यह प्रक्रिया होती रहती है। हम दौड़ते हैं और फिर झंड़ा किसी दूसरे को देते हैं। उन्होंने कहा कि अब जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसको निभाऊंगा। बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी भी अपनी पैठ बनाने में लगी हैं और वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी से मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved