img-fluid

गुजरात: कोरोना का कहर जारी, ऑक्सीजन प्लांट्स को प्रोडक्शन बढ़ाने का आदेश

September 12, 2020

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार (Gujrat Governmet) ने ऑक्सीजन (Oxigen) निर्माता यूनिट्स को प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूनिट्स को कहा गया है कि कुल प्रोडक्शन का 50 फीसदी ‘मेडिकल ऑक्सीजन’ बनाई जाए. ‘मेडिकल ऑक्सीजन’ को राज्य के अस्पतालों को मुहैया कराया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, इंडस्ट्री के लिए केवल 50 फीसदी ऑक्सीजन का ही प्रोडक्शन किया जाएगा. फिलहाल अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करना प्राथमिकता है.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आने वाले दिनों में गुजरात के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने वाली है. दरअसल, अनलॉक-4 के तहत राज्य के उद्योग धंधों को दोबारा खोला जा रहा है, ऐसे में अस्पतालों में ‘मेडिकल ऑक्सीन’ की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.

कोरोना पीड़ितों के लिए कम न पड़े ऑक्सीजन

ऐसे में राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर प्रोडक्शन यूनिट्स पर निगरानी रखने का फैसला किया है. कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन की कमी न पड़े, इसकी तैयारी अभी से की जा रही है.

एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम

खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन (FDCA) एचएम कोशिया ने बताया कि राज्य में 53 लाइसेंस प्राप्त ऑक्सीजन बनाने वाली यूनिट्स हैं. ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर यह नोटिफिकेशन एहतियाती कदम के तौर पर जारी किया गया है. इसका मकसद है कि राज्य में कोरोना पीड़ितों की ऑक्सीजन की कमी होने पाए.

उन्होंने बताया कि गुजरात में मेडिकल और इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में बनाई जाती है. गुजरात दूसरे राज्य को ऑक्सीजन की सप्लाई भी करता है.

शुक्रवार को मिले 13,00 से अधिक कोरोना पीड़ित

बता दें कि गुजरात में शुक्रवार को 1,344 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में पीड़ितों की संख्या 1,10,971 हो गई है. फिलहाल 16,318 सक्रिय मामले हैं और 91, 470 लोग रिकवर हो चुके हैं. यहां अबतक 3,183 लोगों की मौत हुई है.

Share:

  • सोनिया और राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र के पहले चरण में नहीं होंगे शामिल

    Sat Sep 12 , 2020
    Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संसद के मानसून सत्र के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी अपने सालाना स्वास्थ्य जांच के लिए आज यानी शनिवार को दिल्ली से बाहर जा रही हैं. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी साथ गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved