img-fluid

Gujarat : दीपावली के बाद भी नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, 9 से 12 खोलने के संकेत

October 19, 2020

अहमदाबाद । गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री ने संकेत दिए हैं कि दीपावली के बाद कक्षा 9 से 12 के तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इससे छोटी कक्षाओं के शुरू करने के बारे में अभी कोई विचार नहीं किया गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों की राय के अनुसार सरकार दीपावली के बाद कक्षा 9 से 12 तक स्कूल शुरू करने पर विचार करेगी। यदि स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र हैं, तो छात्रों को 25-25 प्रतिशत के चार भागों में विभाजित करके स्कूल को बुलाया जा सकता है। यदि स्कूल में कम संख्या है, तो 50 प्रतिशत छात्रों को बुलाया जाना चाहिए और स्कूल शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल दीपावली के बाद भी नहीं खोले जाएंगे।

इससे पूर्व गुजरात स्वनिर्भर स्कूल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के उपाध्यक्ष जतिन भराड़ ने कहा कि भारत में 7 राज्यों के स्कूल शुरू कर दिए गए हैं। गुजरात में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल शुरू किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के चलते राज्यभर में अभी भी स्कूल बंद हैं। वर्तमान में राज्य में बच्चों के लिए एक ऑनलाइन शिक्षा चला रही है।

Share:

  • SSR CASE: NCB की बड़ी कार्रवाई, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार

    Mon Oct 19 , 2020
    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद से ही नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) अपनी कार्यवाही कर रही है। इस मामले में अब तक कई बड़े लोगों से पूछ-ताच और गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस केस में NCB ने अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की अफ्रीकी मूल निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved