img-fluid

Gujarat पंचायत चुनाव: परिवार के 12 लोगों ने भी नहीं दिया वोट, परिणाम आने पर फूटकर रोया सरपंच उम्मीदवार

December 22, 2021

गांधीनगर। गुजरात (gujarat) में हुए ग्राम पंचायत चुनाव (gram panchayat elections) के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। गुजरात (gujarat) में कुल 8686 पंचायतों के चुनाव के नतीजे (Panchayat election results) घोषित किये गए। वहां सभी गांवों में बैलेट पेपर से ही मतदान हुआ था। वोटिंग का प्रतिशत 77 रहा था। इस चुनाव में कई जगह पर काफी दिलचस्प मामले सामने आए। हार या जीत भी किस तरह से होती है, उस पर बहुत कुछ निर्भर रहता है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के वापी जिले में सामने आया। यहां चुनाव लड़ने वाले संतोषभाई की हार चर्चा का विषय बनी हुई है।


दरअसल, संतोष ने सरपंच के चुनाव में अपना नामांकन दिखल किया था। छरवाला गांव के पंचायत में उन्हें उम्मीद थी कि गांव के अन्य लोगों के साथ उनके परिवार के 12 सदस्य उन्हें ही वोट देंगे, लेकिन जब मतगणना हुई तो वो भी नहीं हुआ। उनके परिवार के 12 सदस्य में से उन्हें सिर्फ़ एक ही वोट मिला, वो भी खुद का। वोटों की गिनती होने के बाद संतोष हलपति इतना भावुक हो गया कि वहीं काउंटिंग सेन्टर पर ही रोने लगा। संतोष का कहना है की मेरे परिवार के लोगों ने भी मुझे वोट नहीं दिया है।

गुजरात में सरपंच पद के लिए 27 हजार उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 1.19 लाख लोग पंचायत सदस्य बनने के लिए मैदान में हैं। राजनीतिक दलों से बात करके पंचायत चुनाव उम्मीदवार अपनी क्षमता के हिसाब से बिना किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लड़ता है।

Share:

  • देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 220 हुए, केन्‍द्र ने राज्‍यों को किया अलर्ट, दी यह समझाईश

    Wed Dec 22 , 2021
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस (corona virus) का ओमिक्रॉन (omicron) स्वरूप डेल्टा से तीन गुना ज्यादा संक्रामक है, लिहाजा राज्य त्वरित फैसला लेते हुए रात्रि कर्फ्यू (night curfew) और कंटेनमेंट जोन (containment zone) बनाने जैसे जरूरी उपायों के लिए अलर्ट रहें। इस बीच, मंगलवार रात तक देश में ओमिक्रॉन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved