img-fluid

Gujarat: खेड़ा में शिव यात्रा पर हुआ पथराव, तीन पुलिसकर्मी समेत 6 घायल, 15 गिरफ्तार

September 16, 2023

अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिले (Kheda district) में शिव यात्रा (Shiv Yatra) पर पथराव (Stone pelting) हुआ है. ठासरा में हुए इस पथराव के बाद दोनों गुटों में तनाव बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों में कॉम्बिंग की और छह पत्थरबाजों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार (15 people arrested) किया गया है।

ठासरा में शिव यात्रा (Shiv Yatra ) में पथराव के बाद इलाके में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैगमार्च भी निकाला. इसके अलावा पुलिस ने पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।


पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि उपद्रिवयों को पत्थरबाजी के लिए किसने उकसाया? पत्थर कहां से आए? क्या इस घटना की तैयारी पहले से ही थी? पुलिस इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाश रही है. हालांकि अब इलाके में शांति का माहौल है।

धार्मिक स्थल की छत से पत्थरबाजी
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा सकता है कि एक समुदाय के लिए धार्मिक स्थल के ऊपर खड़े होकर पत्थर फेंक रहे हैं, जिसके बाद दोनों ओर से पत्थऱबाजी शुरू हो जाती है. उसके बाद उन तंग गलियों में पड़े हुए पत्थरों को देखा जा सकता है. इसी वीडियो में सड़कों पर पड़ी हुईं चप्पलों को भी देखा जा सकता है, जब भगदड़ मची तो लोग किस हालात में भागे, इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

Share:

  • उपराष्ट्रपति आज 84 दिग्गज कलाकारों को करेंगे संगीत नाटक अकादमी अमृत अवार्ड से सम्मानित

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Independence) के तहत 75 साल से अधिक उम्र के 84 कलाकारों (84 artists) को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित (Sangeet Natak Akademi Amrit Award honored) किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय (Union Ministry of Culture) के अधीन संगीत नाटक अकादमी की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved