img-fluid

गुजरात: ये शख्‍स 5 महीने से Black fungus का शिकार, 6 बार हो चुकी सर्जरी, इलाज में खत्म हो गई सारी जमा-पूंजी

May 26, 2021


कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर में जो मरीज ठीक हो गए हैं, उन पर सबसे ज्यादा खतरा म्यूकर माइक्रोसिस यानी ब्लैक फंगस का मंडरा रहा है। कोरोना के कम होते मामलों के बावजूद ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है। गुजरात (Gujarat) में भी ब्लैक फंगस (Black fungus ) के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में ब्लैक फंगस का एक मामला ऐसा भी सामने आया है जो पिछले पांच महीने से ठीक नहीं हो सका।

जानकारी के मुताबिक राजकोट के रहने वाले एक युवा विमल दोषी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। विमल ने कोरोना को तो मात दे दी लेकिन पिछले पांच महीने से ब्लैक फंगस से जूझ रहे हैं। वे ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते इंफेक्शन से परेशान हैं। विमल को अब तक ब्लैक फंगस के लिए दिए जाने वाले 39 इंजेक्शन भी लगाए जा चुके हैं। इन पांच महीनों के दौरान विमल की छह बार सर्जरी(Surgery) भी की जा चुकी है। अब सातवीं सर्जरी होनी है।



ब्लैक फंगस के इलाज में खत्म हो गई जमा-पूंजी, बिक गया विमल का घर भी
विमल दोषी की पत्नी चांदनी ने इस संबंध में बताया कि वे राजकोट के रहने वाले हैं। विमल काम के सिलसिले में अहमदाबाद में रहते थे। अहमदाबाद (Ahmedabad) में ही उन्हें नवंबर महीने में कोरोना हुआ। 15 दिन तक कोरोना का उपचार चला। इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन के साथ स्टेरॉयड भी दिया गया। पत्नी के मुताबिक विमल की नाक में ब्लैक फंगस पाया गया। उन्होंने आणंद के मेडिकल कॉलेज में नाक की सर्जरी करा ली। इसके बाद आंख की सर्जरी हुई। नाक और उसके आसपास भी दोबारा सर्जरी की गई और अब ब्लैक फंगस का इंफेक्शन मस्तिष्क (Infection brain) तक पहुंच गया है जिसकी वजह से अब दिमाग की न्यूरो सर्जरी की जानी है।

चांदनी के मुताबिक ब्लैक फंगस के इंफेक्शन की वजह से वे पिछले पांच महीने से आणंद में ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि विमल के अब तक के इलाज में उनके जीवन की ज्यादातर जमा-पूंजी खत्म हो चुकी है। चांदनी ने बताया कि इलाज में पूरी जमा पूंजी तो लगी ही, उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया। इलाज में अब तक करीब 41 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और अब भी करीब 10 से 15 लाख रुपये की जरूरत है।

क्या कहते हैं डॉक्टर
विमल का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के बाद जिस तरह वे ब्लैक फंगस की चपेट में आए, उनका बचे रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है। डॉक्टर ने बताया कि अब तक विमल की छह बड़ी सर्जरी की जा चुकी है। विमल की पत्नी चांदनी ने बताया कि उनकी अब तक चार लेप्रोस्कोपी (Four laparoscopy), एक फोरहेड सर्जरी और ब्रेन सर्जरी हो चुकी है। चांदनी ने कहा कि हमने मान लिया था कि वे पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं तभी उनके ब्रेन में ब्लैक फंगस पाया गया।

Share:

  • अनलॉक से पहले मैहर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे मुख्यमंत्री, जनता से मांगे सुझाव

    Wed May 26 , 2021
    मप्र में कोरोना कर्फ्यू हटाने का काउंटडाउन शुरू भोपाल।  मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के लिए काउंटडाउन (Countdown) शुरू हो गया है। चरण-दर-चरण इसे हटाया जाएगा। इन्दौर-भोपाल (Indore-Bhopal) सहित प्रदेशभर के शहरों में चरणबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू हटाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनता से 31 मई तक सुझाव मांगे हैं। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved