img-fluid

Gujarat: अहमदाबाद में Without vaccine निजी प्रतिष्ठानों में भी नहीं मिलेगा प्रवेश, 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

October 07, 2021

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में सार्वजनिक स्थानों (public places) के साथ अब निजी प्रतिष्ठानों (Private establishments) में भी प्रवेश के लिए टीका (vaccine) अनिवार्य होगा। अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को सभी निजी प्रतिष्ठानों, बड़े आवासीय क्षेत्रों और व्यवसायिक कांप्लेक्सों में उन्हीं लोगों को प्रवेश देने को कहा है जिन्हें टीका (vaccine) लगा है। निगम ने कहा है कि जो टीके लिए पात्र हैं और टीका नहीं लगवाया है उनके साथ कोई नरमी न बरती जाए।

अहमदाबाद नगर निगम के निर्देशों के अनुसार, 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति जिसने टीका नहीं लगवाया है उसे होटल, रेस्तरां, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थल, क्लब और बड़ी आवासीय सोसाइटियों में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।


100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य
अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि शहर में 66.84 लाख लोगों में करीब 97 फीसदी आबादी को पहली डोज और करीब 49 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी खुराक लग चुकी है। प्राथमिकता यह है कि टीके की पहली खुराक 100 फीसदी लगाई जाए।

डीएनए वैक्सीन की तीन खुराक लेना हो सकता है महंगा
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन भारत में विकसित हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन अन्य की तुलना में सबसे महंगी हो सकती है। कंपनी ने तीन खुराक की कीमत करीब दो हजार रुपये रखी है जिसे लेकर सरकार से बातचीत का दौर चल रहा है।

203 दिन बाद सक्रिय मामले हुए सबसे कम
देश में हर दिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने की वजह से सक्रिय मामलों में सुधार देखने को मिल रहा है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि अब 203 दिन बाद देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले सबसे कम हुए हैं। अगर कुल मामलों की तुलना करें तो सक्रिय मरीजों की दर 0.73 फीसदी दर्ज की गई है।

तीसरे सप्ताह भी वायरस में नहीं मिला बदलाव
लगातार तीसरे सप्ताह वैज्ञानिकों को वायरस के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं मिला है। इन्साकॉग के अधिकारी ने बताया कि वायरस में नया वैरिएंट या म्यूटेशन फिलहाल नहीं मिल रहा है लेकिन डेल्टा वैरिएंट अभी भी लगातार सामने आ रहे हैं। वायरस म्यूटेशन पर एक रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को भी सौंपी गई है।

सबरीमला मंदिर दर्शन की तैयारियां तेज
केरल में 16 नवंबर से शुरू होने जा रहे वार्षिक सबरीमला मंदिर दर्शन की तैयारियां तेज हो गई है। महामारी के बीच सुरक्षित दर्शन के लिए राज्य सरकार जॉइंट एक्शन प्लान बना रही है। देवास्वोम मंत्री के राधाकृष्णन ने बताया कि भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए कोरोना नियम तैयार कर लिए गए हैं।

Share:

  • शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप RJD में नहीं हैं, बना लिया अलग संगठन

    Thu Oct 7 , 2021
    हाजीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal-RJD) में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में अंदरुनी लड़ाई जोरों पर है, इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Senior leader Shivanand Tiwari) ने दावा किया है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) RJD में नहीं हैं. वह तो पार्टी से निष्कासित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved