img-fluid

अमेरिका में दुकान में चोरी करते पकड़ी गई गुजराती महिला, पुलिस पूछताछ में रो पड़ी, देखें वीडियो…

September 09, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के एक टारगेट स्टोर (Target Stores) में चोरी करती हुई एक भारतीय महिला (indian woman) पकड़ी गई. उसका पुलिस पूछताछ कक्ष से रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो “पुलिस रिलीज़” नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है, जिसका टाइटल है – “जब एक सीरियल टारगेट शॉपलिफ्टर आखिरकार रंगे हाथों पकड़ा जाता है.” घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो 4 दिन पहले अपलोड किया गया था. हालांकि, इंडिया टुडे ने साफ कहा है कि वह इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं कर सकता.

पूछताछ के वक्त काफी डर गई महिला
वीडियो की शुरुआत एक डरी हुई महिला से होती है जो पूछताछ कक्ष में हाथ जोड़े बैठी है और पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ शुरू होने से पहले उसकी तलाशी ली जाती है, और कुछ ही पलों में वह फूट-फूट कर रोने लगती है. जब उससे उसकी मूल भाषा के बारे में पूछा गया, तो महिला ने कांपती आवाज़ में जवाब दिया, “गुजराती”. खुद को संभालने की कोशिश करते हुए, वह बोलते हुए लड़खड़ा रही है. एक अधिकारी ने पूछा, “यह कहां से है?” और उसने सिसकते हुए जवाब दिया, “भारत से.”


‘मैं ऐसा दोबारा कभी नहीं करूंगी’
टारगेट का एक कर्मचारी फिर पुलिसवालों को निगरानी फुटेज दिखाता है, जिसमें एक महिला बिना पैसे दिए सामान से भरी एक गाड़ी को चेक आउट काउंटर से आगे धकेलती हुई दिखाई देती है. वह ज़ोर-ज़ोर से हांफती हुई दिखाई देती है, जिससे पुलिस बार-बार पूछती है कि क्या उसे मेडिकल मदद की जरूरत है. इसके बाद, पुलिस अधिकारी उस पर आरोप लगाते हैं- “तुम यहां इसलिए आई हो क्योंकि तुम्हें दुकान से सामान चुराते हुए पकड़ा गया था. क्या तुम्हारे पास कोई पहचान पत्र है?” महिला कबूल करती है कि उसने एक दुकान से सामान चुराया था और उसे दोबारा बेचना चाहती थी. वह फूट-फूट कर रोती है और विनती करती है, “मुझे छोड़ दो. मैं ऐसा दोबारा कभी नहीं करूंगी.

महिला को समझाकर किया गया रिहा
अमेरिकी पुलिस अधिकारी उसे बिना किसी औपचारिक आरोप के रिहा करने का फैसला करते हैं, लेकिन उसे दोबारा अपराध करने के परिणामों के बारे में चेतावनी देते हैं. एक अधिकारी उसे चेतावनी देकर छोड़ देता है. बॉडीकैम फुटेज में देखा जा सकता है कि अधिकारी यह भी पूछते हैं कि क्या वह अपने घर में हो रही किसी भी घटना पर चर्चा करना चाहती है, जिससे उसकी निजी परिस्थितियों को लेकर संभावित चिंता का संकेत मिलता है. टारगेट के एक कर्मचारी ने यह भी दावा किया कि वह महिला स्टोर में “नियमित” रूप से आती थी.

वीडियो जमकर हो रहा वायरल
यूट्यूब पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर ने महिला पर जमकर निशाना साधा और कई लोगों ने कहा कि उसे तुरंत जेल भेज दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने कहा, “एक भारतीय होने के नाते, मुझे वो बहुत परेशान करने वाली लगती हैं. उन्हें लगता है कि वो रो-रोकर बहुत अच्छा काम कर रही हैं. उनके आंसू की एक बूंद भी नहीं निकल रही. मैं ऐसे लोगों को देश से बाहर भेजने की मांग करता हूं, चाहे वो कहीं के भी हों. एक अन्य यूज़र ने कहा, “ये लोग अपने स्वार्थ के लिए 1.4 अरब भारतीयों को शर्मसार कर रहे हैं. हम अपने बच्चों को ये मूल्य नहीं सिखाते. कई अन्य लोगों ने उसे “हास्यास्पद” कहा, और कहा कि “डरने और असहाय होने का नाटक करने से काम नहीं चलेगा.

Share:

  • देर रात अस्पताल पहुंचे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैंस परेशान

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) का सोमवार, 8 सितंबर की देर रात अस्पताल (hospital) पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस में चिंता फैल गई, कई लोग सोच रहे थे कि क्या सब कुछ ठीक है। हालांकि उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved