img-fluid

राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलनकारियों का हंगामा, कई ट्रेनें प्रभावित

June 09, 2025

कोटा/भरतपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों (Gujjar reservation agitators) के हंगामे के बीच रविवार को रेल यातायात प्रभावित (Rail traffic affected.) हुआ। कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली और रवाना होने वाली ट्रेन घंटों देरी से चलीं। वहीं पहले ही कोटा रेलवे स्टेशन से निकल चुकी ट्रेनों को भी सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) और अन्य स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। दरअसल, भरतपुर जिले (Bharatpur district) के बयाना कस्बे के नजदीक पीलूपुरा में गुर्जर समाज के आक्रोशित लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए। इन लोगों ने धरना देकर मथुरा से सवाई माधोपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया।


भरतपुर में खाली हुआ ट्रैक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों द्वारा मथुरा सवाई माधोपुर पैसेंजर ट्रेन को रोके जाने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद आंदोलनकारियों ने रेल ट्रैक खाली कर दिया। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन रोके जाने से कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई।

ट्रैक को 2 घंटे तक किया जाम
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा रेल मंडल में फतेहसिंहपुरा और और उमरिया के बीच में 200 से 300 लोग रेलवे ट्रैक पर पर आ गए थे और ट्रैक को 2 घंटे तक जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए OHE लाइन की बिजली सप्लाई रोक दी गई। इस दौरान ट्रेनों की गति को भी कम किया गया।

पहले से थी रेलवे की तैयारी
वहीं बयाना से गुजरने वाली गाड़ियों की गति कम कर दी गई। सीनियर डीसीएम सौरभ जैन का कहना है कि संघर्ष समिति के फैसले पर कोटा रेल मंडल पहले से ही नजर बनाए हुए था। रेलवे ने ट्रैक जाम होने को लेकर पहले से ही प्लान बनाया लिया था। हालांकि ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने या कैंसिल करने की जरूरत नहीं पड़ी।

ये ट्रेनें प्रभावित
गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक करीब 2 घंटे तक जाम रहा जिसकी वजह से ट्रेन नंबर 20451 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर के नजदीक रोका गया। इसी तरह ट्रेन नंबर 20653 तिरुवंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर के नजदीक रोक दिया गया है। ट्रेन नंबर 19109 कोटा-मथुरा एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर के नजदीक रोका गया है। ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को कोटा में रोका गया। ट्रेन नंबर 12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा से 50 मिनट देरी से रवाना किया गया। कोटा से पटना और देहरादून जा रही ट्रेन भी घंटों देरी से कोटा से रवाना हुई।

Share:

  • मुम्बईः पारिवारिक कलह में दंपत्ति ने दी जान, घर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

    Mon Jun 9 , 2025
    मुम्बई। बीते रविवार मुंबई (Mumbai) से पारिवारिक कलह (family feud) में जान लेने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली (shooting his wife) मारकर हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली। डबल मर्डर का यह केस सामने आने के बाद सिद्धार्थ नगर (Siddharth Nagar), […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved