img-fluid

Gulam Nabi Aazad राज्यसभा से रिटायर होने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे

February 26, 2021

जम्मू। 16 फरवरी को राज्यसभा से रिटायर होने के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू पहुंचे. वे 1 बजे के करीब जम्मू पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधा अपने घर के लिए रवाना हो गए. गुलाम नबी आजाद के साथ दिल्ली से जी23 में शामिल कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी जम्मू पहुंचे हैं.

इस दौरान गुलाम नबी आजाद का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. ढोल नगाड़ों और आजाद के पोस्टर के साथ कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट के बाहर करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार में खड़े रहे. वहीं गुलाम नबी आजाद जैसे ही जम्मू पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. हालांकि वहां उन्होंने मीडिया या किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता से कोई बात नहीं की.

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद जम्मू में 28 फरवरी तक रहेंगे और इस दौरान वह कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. घर पहुंचने के बाद आजाद करीब 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करेंगे. शनिवार को वह आजाद गांधी ग्लोबल फैमिली के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आसपुरा इलाके का दौरा करेंगे.

Share:

  • अमेरिका ने सीरिया में की जबरदस्‍त एयरस्‍ट्राइक, आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी

    Fri Feb 26 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिक ने पूर्वी सीरिया में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्‍ट्राइक की है। इसका आदेश अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन दिया था। अपने आदेश में उन्‍होंने पूर्वी सीरिया में स्थित ईरान समर्थित आतंकियों पर सीमित एयरस्‍ट्राइक करने को कहा था। ये फैसला हाल ही में इराक में अमेरिकी सेना के जवानों को निशाने बनाए जाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved