img-fluid

Guna: कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता, सिंधिया के ट्वीट पर शिवराज ने दिया कार्रवाई का आश्वासन, आरोपी गिरफ्तार

December 10, 2023

गुना (Guna)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) का एक CCTV फुटेज निकलकर सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता (cruelty to puppies) करते हुए उसे मौत के घाट उतारा दिया। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक यूजर की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए सीएम (CM Shivraj Singh Chouhan) से ध्यान आकर्षित करने के लिए कहा है। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सीएम (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में पुलिस ने गुना स्थित राधापुर कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया। घटना जिस जगह‎ हुई वहां लगे CCTV कैमरे में ‎पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। लोगों का कहना है कि ‎ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला‎ रखना और ज्यादा खतरनाक है। उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए।


मामला गुना जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक किसी दुकान के बाहर बैठा हुआ है और उसके आसपास कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चे घूमते रहे हैं। उनमें से बच्चे को उक्त युवक बेरहमी से जमीन पर पटकता है और उसके बाद खड़ा होकर पूरी ताकत से उसपर कूद जाता है। ये पूरा घटनाक्रम सामने किसी मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

इस पर किसी ने ट्वीट किया और उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या ने मुख्यमंत्री शिवराज को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। जवाब में सीएम शिवराज ने कहा कि हम इस तरह के कृत्य की निंदा करते हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को इसके परिणाम भुगतने होंगे। उक्त वायरल वीडियो गुना की सुभाष नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है।

Share:

  • Instagram: अमिताभ ने बहू को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो! ऐश्वर्या भी सिर्फ एक शख्स को...

    Sun Dec 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन खबरों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved