पटना। बिहार के नालंदा से एक अजीबोगरीब वाक्या (Strange Incident) निकलकर सामने आया है. यहां शिक्षकों पर शराब (Drunk Teacher) का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. 2 टीचर क्लासरूम और विद्यालय परिसर में कई बार गिरते पड़ते दिखाई दिए. जब बच्चों को अटपटा लगा तो उन्होंने ग्रामीणों को शिकायत कर दी. ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बिहार पुलिस पर भी शराब पीने का आरोप लग गया.
नालंदा के जिला मुख्यालय से महज कुछ दूर पर स्थित दीपनगर थाना के गुलनी मध्य विद्यालय में स्थिति तब असमान्य हो गई.जब शराब के नशे में धुत शिक्षक बच्चों को ज्ञान देने लगे.बच्चों को कुछ अटपटा लगा तो उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी. जब ग्रामीणों ने शिक्षक को इस हालत में देखा तो डायल 112 पर कॉल कर दिया. फिर शिक्षक साहब को पुलिस अस्पताल लेकर चली गई. जहां इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों शिक्षकों ने जमकर शराब पी है.
इन दोनों शिक्षकों का नाम नागेन्द्र प्रसाद और सुबोध कुमार है. नागेन्द्र जहां मध्य विद्यालय के प्राध्यापक और विशिष्ट शिक्षक हैं.वहीं सुबोध नियोजित शिक्षक हैं.दोनों की जोड़ी को जहां शिक्षा के मंदिर में बच्चों को ज्ञान की चीज़ें सिखानी थी.वहीं शिक्षक शराबी की एक्टिविटी सिखा रहे थे.
बखेड़ा तो तब और खड़ा हो गया जब सूचना पर शिक्षकों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी शराब के नशे में रहने का इल्जाम लगाया गया.वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों के द्वारा इस कांस्टेबल के बारे में कहा जा रहा है कि ये भी पिया है,नशे में है.हालांकि पुलिस इस बात पर कोई खास ध्यान देती नजर नहीं आई.
थानाध्यक्ष द्वारा मामले की पुष्टि किए जाने के बाद दोनों शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.वहीं मामले की पुष्टि होने पर दोनों शिक्षकों को पुलिस थाना दीपनगर ने गिरफ्तार कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved