मुंबई। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardar ji 3) को लेकर लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में जब से दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब फैंस ही नहीं, स्टार्स भी उनके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, अब इन दिनों विवाद के बीच सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दिलजीत पर फूटा गुरु रंधावा का गुस्सा?
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने बुधवार रात को ‘फेक पीआर’ पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में रंधवान ने बिना किसी का नाम लिखे ही अपनी बात कह डाली। रंधावा ने लिखा, ‘जब पीआर टीम आपके टैलेंट से भी ज्यादा टैलेंटेड हो, तो कॉन्ट्रोवर्सीज रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं। वह दिन नजदीक है जब हमारे लोग अपनी आंखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। LOL हर महीने की पहली तारीख को बम गिराना। भगवान फेक पीआर और आर्टिस्ट का भला करें।’ इस ट्वीट में भले ही रंधावा ने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे दिलजीत से जोड़ रहे हैं।
जहां आप पैदा हुए हैं…
गुरु रंधावा यहीं पर ही नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने गुरुवार को एक और ट्वीट किया जिसमें वो दिलजीत को नई सलाह देते दिखाई दिए। रंधावा ने ट्वीट में पंजाबी में लिखा, ‘लाखों लोग विदेशी हो गए, लेकिन वो अपने देश से गद्दारी नहीं करते। जिस देश का खाते हैं, वो अपने देश से कुछ बुरा मांगते नहीं।’ रंधावा ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ‘भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो, लेकिन आप यहां पैदा हुए हैं, कृपया इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकारों को जन्म दिया है और हम सभी को इस पर गर्व है। कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं…।’ बता दें कि दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved