img-fluid

ग्वालियरः कार में मिला स्टेट GST के डिप्टी कमिश्नर का शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

July 25, 2024

ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पदस्थ जीएसटी (GST) के असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल (Assistant Commissioner Rohit Girwal) की सड़क पर अचानक हार्ट अटैक (heart attack) आने से मौत हो गई। गिरवाल ग्वालियर एसपी ऑफिस (Gwalior SP Office) के पास अपनी इनोवा गाड़ी में अचेत अवस्था में मिले, इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनको सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की गई। लेकिन जब उनको होश नहीं आया तो तुरंत उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित किया गया। जिसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया।


ग्वालियर में पदस्थ असिस्टेंट कमिश्नर रोहित गिरवाल सुबह अपने घर से दफ्तर के लिए निकले लेकिन काफी देर तक वे ऑफिस नहीं पहुंचे। जिसके बाद घरवालों व ऑफिस वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया। इस दौरान ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस के पास उनकी इनोवा गाड़ी खड़ी दिखाई दी, जो बीते कई घंटों से वहां खड़ी हुई थी।

कुछ पुलिस कर्मियों को जब शंका हुई तो उन्होंने गाड़ी को खोलकर देखा, इसके बाद अन्दर अचेत अवस्था में रोहित गिरवाल नजर आए। उनका शरीर अकड़ा हुआ था। इसके बाद कड़ी मशक्क़त के बाद उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर के परिजनों और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए उन्हें निजी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। निजी अस्पताल के डायरेक्टर का कहना है कि संभवत कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई है। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि गिरवाल शहर के गोला का मंदिर काल्पीब्रिज के पास रहते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा है। वे रोज की तरह सिटी सेंटर होते हुए सिरोल रोड पर जीएसटी ऑफिस जाने के लिए निकले, लेकिन वहां पहुंचे नहीं। जब असिस्टेंट कमिश्नर गिरवाल अपने दफ्तर नहीं पहुंचे, तो ऑफिस से उनके घर पर कॉल किया गया। इस पर बताया गया कि वे सुबह 11 बजे ही घर से निकल गए हैं।

इसके बाद पत्नी और बेटे ने भी लगातार कॉल किए। डिप्टी कमिश्नर के मोबाइल पर कॉल तो लग रहे थे, लेकिन रिसीव नहीं हो रहे थे। परिवार और ऑफिस के लोग असिस्टेंट कमिश्नर की तलाश कर रहे थे। शाम 6 बजे एसपी ऑफिस के बाहर सड़क पर उनकी इनोवा कार देख एक पुलिसकर्मी को संदेह हुआ। कार सुबह 11 बजे से ही लगातार एक पॉजिशन में खड़ी थी। पुलिसकर्मी ने पास जाकर देखा तो इनोवा पर असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी की नेम प्लेट लगी हुई थी। किसी तरह कार का गेट खोला तो अंदर असिस्टेंट कमिश्नर की डेड बॉडी मिली।

Share:

  • एमपी : खंडवा में ओवरटेक करने में पलटी बस, साधु की मौत, महिला और बच्चों समेत 39 घायल

    Thu Jul 25 , 2024
    खंडवा। मध्यप्रदेश (MP) के खंडवा (Khandwa) से बुरहानपुर (Burhanpur0 जा रही एक यात्री बस (Bus) देर शाम ओवरटेक (overtaking) करने के चक्कर में पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि करीब 39 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल खंडवा लाया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved