
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरेआम एक युवती का अपहरण कर लिया गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार होकर एक युवती अपने परिजनों के साथ सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे झांसी रोड स्थित बस स्टैंड पर उतरी थी। इस दौरान युवती पास के पेट्रोल पंप पर अपने बच्चे को टॉयलेट कराने के लिए गई थी। लेकिन इसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन उठाया और बाइक पर बैठाकर भाग निकले।
जानकारी मिली है कि ये युवती भिंड में असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली है और सेवढ़ा कॉलेज की छात्रा है। दोनों आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं। जब युवती का अपहरण हुआ तब उसके परिजन बस से सामान उतार रहे थे और युवती बच्चे को टॉयलेट कराने के लिए गई थी। इसी बीच बाइक सवार युवकों ने उसे जबरदस्ती उठा लिया और बाइक पर जबरन बैठाकर भाग गए। लेकिन सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों फरार आरोपियों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। ये मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में ये सारी घटना कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि उनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली बीए की 19 वर्षीय छात्रा को सोमवार सुबह करीब 8:50 बजे बस से उतरने के कुछ मिनट बाद ही अपहरण कर लिया गया। वह अपने परिजनों के साथ दिवाली मनाने भिंड गई थी और पेट्रोल पंप पर अपने भाई का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved