img-fluid

ग्वालियर: दूसरे समाज के प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी, पिता ने घोंट दिया गला

August 17, 2024

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में बेटी (Daughter) के प्रेम प्रसंग (Love Affair) से नाराज पिता (Father) ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या (Death) कर दी। मां ने बेटी को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन पिता के सिर पर खून सवार था। हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना शहर के गिरवाई इलाके की है।

जानकारी के अनुसार 18 साल की युवती 6 महीने पहले शिवपुरी में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। 14 अगस्त को पुलिस ने युवती को उदयपुर से बरामद किया और 15 अगस्त को परिजनों को सौंप दिया। पिता ने बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की बात पर अड़ी रही। इससे गुस्साए पिता ने उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।


वारदात के बाद आरोपी पिता शुक्रवार देर रात गिरवाई थाना पहुंचा और पुलिस से कहा- मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो’। यह सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस घर पहुंची तो युवती का शव आंगन में पड़ा था और उसके गले में गमछा भी बंधा था। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया, आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शुक्रवार शाम को पिता घर लौटा तो उसने बेटी से कहा कि उसका प्रेमी समाज का होता तो वे दोनों की शादी कर देते, लेकिन वह अलग जाति का है। उन्होंने बेटी से कहा कि उसकी शादी समाज के किसी लड़के से करने जा रहे हैं। इस बात को लेकर पिता और बेटी में विवाद हो गया। गुस्साए पिता ने बेटी को थप्पड़ मार दिए, लेकिन वह फिर भी प्रेमी के साथ ही शादी करने की बात अड़ी रही। बेटी ने पिता से कहा कि वह फिर से घर से भाग जाएगी। इसके बाद पिता ने गमछे से उसका गला घोंट दिया। मृतका की मां ने अपने दोनों बेटों को यह सूचना दी तो उन्होंने घर आने से मना कर दिया।

Share:

  • National Film Award: ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर और मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन नेशनल अवॉर्ड

    Sat Aug 17 , 2024
    मुंबई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स अनाउंस कर दिए हैं. देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स (National Film Award) कहे जाने वाले, नेशनल अवॉर्ड किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं. इस बार ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved