
ग्वालियर। शहर के वार्ड-2 स्थित रामपुरी में कई दिनों से पानी न आने की सूचना रविवार को जैसे ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन महिलाओं को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर बालभवन लेकर आये।
बाल भवन में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी से पेयजल समस्या के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या है और देर रात तक भी जागकर पानी के लिये परेशान होना पड़ता है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड-2 स्थित रामपुरी में कई दिनों से पानी न आने की समस्या के निराकरण के लिए बालभवन पहुंचकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व प्रभारी निगमायुक्त आशीष तिवारी से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजकर समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिस पर अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य, रामू शुक्ला, एई डीके गुप्ता ने क्षेत्र का निरीक्षण कर तत्काल पानी चालू कराकर आमजन को राहत दी तथा मंगलवार तक अतिरिक्त पानी की व्यवस्था के लिए बोर कराये जाने के लिए कहा।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में गंदे पानी एवं पानी न आने की समस्यायें बार-बार आती हैं। इनका स्थाई निराकरण होना चाहिए। मैं बार-बार आपसे इस संबंध में बात नहीं करूंगा। साथ ही कहा कि पेयजल सप्लाई के समय संबंधित अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर पानी न आने व गंदे पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट खराब होने पर तत्काल बदल कर दूसरी लगायें गलियों में अंधेरा रहता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved