
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन (gwalior railway station) पर खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच (AC Coach of Bundelkhand Express) से मंगलवार को आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि झांसी से ग्वालियर आने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस यार्ड (Bundelkhand Express Yard) में खड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों की तरफ से तत्काल रेलवे की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेलवे के अधिकारियो ने बताया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ए-1 कोच में यह आग लगी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से भारी नुकसान की आंशका जताई जा रही है। आग की चपेट में आने से एसी कोच के पर्दे पूरी तरह जल गए है। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की तरफ से आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved