
ग्वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) से अलग होने की इच्छा जताई है। अलग होने की वजह हैरान करने वाली है। शख्स को अपना सेक्स चेंज करवाकर ट्रांसजेंडर (Transgender) बनना है जबकि इस जोड़े का अपना तीन साल का बेटा भी है। 29 साल का युवक अपनी छह साल पुरानी शादी के रिश्ते को खत्म करने जा रहा है। वह अपने बेटे से भी कोई संपर्क नहीं रखना चाहता।
उसने ट्रांसजेंडर बनने के पीछे की वजह भी बताई है। उसने बताया है कि वह समलैंगिक है और जल्द से जल्द उसे मेडिकल पद्धति से ट्रांसजेंडर बनना है। उसका तर्क हैं कि जब तक पत्नी और बच्चे से उसका संबंध रहेगा, वह अपनी मर्जी से नहीं रह सकेगा। यह सुनकर न केवल उसकी पत्नी बल्कि परिजन भी दंग रह गए। उसे अपना फैसला बदलने के लिए परिजनों ने उसे एक साल तक खूब समझाया, लेकिन वह ट्स से मस नहीं हुआ तो आख़िरकार उन्होंने भी हार मान ली और पीछे हट गए।
अब युवक और उसकी पत्नी अपना रिश्ता खत्म कर आपसी सहमति से तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों ने एक सहमति पत्र रजिस्टर्ड कराया है। इसमें तय हुआ कि युवक अपनी पत्नी और बच्चे को तीन लाख रुपए देगा। इसके अलावा शादी के समय दिया गया सामान, जेवरात और अन्य सामान भी लौटाएगा। इसके बाद ही कुटुंब न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक के लिए केस फाइल किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved