
ग्वालियर । ग्वालियर (Gwalior) के सिटी सेंटर में एक दूध विक्रेता (Milk vendor) ने हीरो होंडा एजेंसी (Hero Honda Agency) के सामने खुद पर दूध डालकर विरोध जताया और सड़क पर लेट गया। युवक बाइक की सर्विस न होने से नाराज था। शिकायतकर्ता का नाम रामसेवक पाल (Ramsevak Pal) है और वह खेरिया मोदी गांव का रहने वाला है। रामसेवक ने बुधवार दोपहर को अपनी बाइक सर्विस के लिए हीरो होंडा एजेंसी में दी थी और कर्मचारियों से उसे ठीक करके देने के लिए कहा था। पीड़ित का कहना है कि बाइक की क्लच प्लेट खराब थी, जिसके चलते उसे वाहन चलाने में परेशानी आ रही थी। रामसेवक का आरोप है कि एजेंसी ने उसकी बाइक की सर्विस नहीं की। इस बारे में उसने कई बार कर्मचारियों से आग्रह किया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
ऐसे में समय पर बाइक न मिलने के कारण रामसेवक को साइकिल से दूध की डिलीवरी करनी पड़ी। इससे उनका दूध खराब हो गया और उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना। इसी बात के विरोध में गुरुवार दोपहर उन्होंने एजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने खुद पर दूध डाला और सड़क पर लेट गए। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मैनेजर ने किया आरोपों से इनकार
उधर इस बारे में हीरो होंडा एजेंसी के मैनेजर हिमांशु का कहना है कि रामसेवक बाइक में चाबी लगाकर और बिना जानकारी दिए चले गए थे। उन्होंने न तो सर्विस की पर्ची कटवाई और न ही समस्या के बारे में बताया। वह केवल दो नारियल लेकर आए थे। मैनेजर का दावा है कि किसी ने उनकी बाइक की सर्विस करने से इनकार नहीं किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved