img-fluid

जिम ट्रेनर की दुबई में रहस्यमयी मौत, 24 दिन बाद ग्वालियर आया शव, जांच की मांग

June 23, 2025

ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के रहने वाले एक ट्रेनर युवक की दुबई में मौत (Gym trainer dies in Dubai) हो गई थी। इस रहस्यमयी मौत के 26 दिन बाद जिम ट्रेनर का शव घर पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवारजनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। मौत के बाद पर परिजनों जांच मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें ग्वालियर का रहने वाला सूरज शर्मा जिम ट्रेनर है और वह लगातार रोजगार की तलाश में था। नौकरी करने के लिए सूरज 23 मई को दिल्ली से दुबई के लिए निकला था। दुबई पहुंचने के बाद 26 मई को घर वालों से उसका संपर्क टूट गया। उसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि किसी हादसे में उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। मौत के बाद वह लगातार उसके सबको दुबई से भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे थे।


सूरज के भाई नितेश ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब में था और सूरज ग्वालियर में जिम ट्रेनर था उसे व्यापार में नुकसान हुआ था। इसके बाद नौकरी की तलाश में वह यू ए ई गया था। नितेश ने यूएई में सूरज की मौत पर संदेह जताया है,उनका सवाल है कि सूरज की मौत जब 26 मई को हुई थी तो,एक महीने तक यूएई सरकार क्या करती रही ? वहीं सूरज के परिवार में उसकी पत्नी बच्चों के अलावा बुजुर्ग माता एल पिता और छोटा भाई है। सूरज की पत्नी चेतना शर्मा का कहना है कि सूरज 18 मई को दिल्ली गया था।उसके बाद दिल्ली से फ्लाइट से यूएई रवाना हो गया था।

सूरज,यू ए ई में होटल में काम करने गया था। बाद में टेक्सी चलाने की बात कर रहा था।चेतना की आखिरी बार बात सूरज से 25 मई को हुई थी। चेतना का कहना है कि वे फिजिकल और फाइनेंशियल रूप से कमजोर हैं, ऐसे में सरकार और एंबेसी से गुहार लगाई थी। मृतक सूरज शर्मा का सब आज दुबई से ग्वालियर लाया गया,जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Share:

  • निकाय चुनाव से पहले साथ आएंगे उद्धव और राज ठाकरे? गठबंधन पर क्या बोले संजय राउत

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र(Maharashtra) नवनिर्माण(Navnirman) सेना (MNS) के बीच संभावित गठबंधन(Potential alliances) पर निर्णय उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे(Raj Thackeray) करेंगे और इस मुद्दे पर किसी अन्य की ओर से टिप्पणी अनुचित है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने रविवार को यह जानकारी दी। राउत का बयान ऐसे समय आया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved