img-fluid

Nokia से पंगा लेना पड़ा भारी, Oppo और OnePlus इस देश में बैन; जानें वजह

July 10, 2022


नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo और OnePlus को बड़ा झटका लगा है. ये झटका Nokia की वजह से लगा है. Nokiamob.net की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैनहेम रीजनल कोर्ट ने पेटेंट विवाद का फैसला नोकिया के पक्ष में सुनाया है.

कोर्ट ने ये फैसला नोकिया के दायर किए गए उस केस में दिया जिसमें कंपनी ने Oppo और OnePlus पर पेटेंट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इससे पहले नोकिया इन चीनी कंपनियों के साथ समझौता चाह रहा था लेकिन, विफल होने पर पिछले साल चार अलग-अलग देशों में ओप्पो पर केस दर्ज करवाया गया था.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब इस फैसले की वजह से Oppo और OnePlus अपने डिवाइस को जर्मनी में नहीं बेच सकते हैं. हालांकि, ये परमानेंट बैन नहीं है. नोकिया ने Oppo के खिलाफ पेटेंट विवाद में अपनी पहली जीत हासिल की है. हालांकि, इस केस में ये पहला फैसला है. फिलहाल के Oppo और उसके सहयोगी ब्रांड OnePlus जर्मनी में मोबाइल डिवाइस नहीं बेच सकते हैं जो नोकिया के यूरोपीय पेटेंट EP 17 04 731 का उल्लंघन करते हैं.


इस पेटेंट को लेकर कहा गया है कि ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो WiFi कनेक्शन को स्कैन करने से प्रोटेक्ट करती है. Nokia ने साल 2021 में Oppo के खिलाफ पेटेंट इंफ्रिंजमेंट को लेकर एशिया और यूरोप के कई देशों में केस किया था. इसमें भारत, यूके, फ्रांस और जर्मनी जैसे देश शामिल हैं.

इस केस में Oppo को लेकर नोकिया ने कहा है कि उसकी पेटेंट टेक्नोलॉजी को कंपनी ने बिना वैलिड लाइसेंस के यूज किया. CNBC की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि केस में दावा किया गया है कि Oppo Nokia के स्टैंडर्ड इसेंशियल पेटेंट (SEPs)और नॉन-SEPs जैसे UI/UX और सिक्योरिटी फीचर्स को बिना लाइसेंस के यूज किया.

Nokiamob की रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया ने इस केस पर कहा है कि उसके फेयर और रिजनेबल प्रोपोजल को ओप्पो ने रिजेक्ट ने कर दिया था. जिसके बाद उनके पास एकमात्र कोर्ट जाने का ही रास्ता बचा था.

Share:

  • 108 MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Xiaomi का ये धांसू फोन, देखें कीमत व अन्‍य खूबियां

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Xiaomi 12 सीरीज का एक और नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें कि Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को चार कलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved