img-fluid

हज यात्रा: बिना अनुमति मक्का में किसी को भी प्रवेश नहीं, 2.69 लाख मुसलमानों को रोका

June 02, 2025

मक्का। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हज यात्रा (Haj journey) को लेकर इस बार रिकॉर्ड सख्ती बरती जा रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति (Without permission.) कोई भी मक्का में कदम नहीं रख सकेगा। इसी सख्ती के तहत अब तक 2.69 लाख से ज्यादा लोगों को मक्का में प्रवेश से रोक (Barred from entering Mecca) दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी पुष्टि की और हज नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माने और कार्रवाई की जानकारी दी।

सरकार का कहना है कि हज के दौरान भीड़भाड़ के लिए अनधिकृत यात्रियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पिछले साल की भीषण गर्मी में मरने वालों में बड़ी संख्या ऐसे ही बिना अनुमति आने वालों की थी।


14 लाख मुस्लिम मक्का पहुंचे
फिलहाल, लगभग 14 लाख मुस्लिम आधिकारिक रूप से मक्का पहुंच चुके हैं, और आने वाले दिनों में और भी लोगों के पहुंचने की संभावना है।

क्या हैं हज यात्रियों के लिए नियम
सऊदी सरकार के नियमों के अनुसार, बिना अनुमति हज करने वाले व्यक्ति को 5,000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना और निर्वासन जैसे कठोर दंड का सामना करना पड़ सकता है।

मक्का में प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 23,000 से अधिक सऊदी निवासियों पर हज नियमों के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया गया है, जबकि हज से जुड़ी 400 कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

Share:

  • तेलंगाना में प्रेम प्रसंग के शक में कपल को रस्सियों से बांधा, पुलिस को सौंपने से पहले युवक का 'शुद्धिकरण'

    Mon Jun 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । तेलंगाना(Telangana) के सुल्तानाबाद(Sultanabad)में एक सनसनीखेज घटना(sensational incident) सामने आई है। स्थानीय लोगों ने एक महिला और एक युवक को अफेयर(affair) होने के शक में पकड़कर बंधक(captured and held hostage) बना लिया। घटना के अनुसार, मोनिका नाम की महिला का भूपालपल्ली के स्वामी नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved