
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने कहा कि हज यात्री (Haj Pilgrims) जल्द-से-जल्द आवेदन करें (Should Apply as soon as possible) सरकार ने सर्कुलर जारी किया (Government has issued Circular) ।
साल 2026 में हज जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सभी इच्छुक तीर्थयात्रियों को सूचित किया जाता है कि सऊदी अरब साम्राज्य के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी समय-सीमा के अनुसार, हज-2026 के लिए आवास और सेवा अनुबंधों को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2026 है। ये अनिवार्य संविदात्मक व्यवस्थाएं सऊदी अरब साम्राज्य में तीर्थयात्रियों के लिए आवास, परिवहन और अन्य लॉजिस्टिकल सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।
लोगों से कहा गया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए और हज ग्रुप ऑर्गनाइजर और प्राइवेट टूर ऑपरेटरों द्वारा पूरी की जाने वाली विभिन्न तैयारी संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए, हज करने के इच्छुक सभी संभावित तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बुकिंग काफी पहले ही सुरक्षित कर लें। सर्कुलर में बताया गया है कि बुकिंग समय पर पूरी करना आवश्यक है, ताकि सऊदी अरब साम्राज्य द्वारा हज-2026 के लिए निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवास और परिवहन अनुबंधों को अंतिम रूप देने सहित प्रक्रियात्मक अनुपालन पूरा किया जा सके।
सभी तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक आवास और सेवा अनुबंधों को अंतिम रूप देने के साथ आखिरी समय की असुविधाओं से बचें और सभी अनिवार्य प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करें। इसके लिए 15 जनवरी या उससे पहले अपनी बुकिंग औपचारिकताएं पूरी करना आवश्यक है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि वे बुकिंग से पहले संबंधित हज ग्रुप ऑर्गनाइजर/प्राइवेट टूर ऑपरेटरों की पंजीकरण स्थिति, कोटा और अनुमोदन की पुष्टि करें और केवल अधिकृत हज ग्रुप ऑर्गनाइजर के माध्यम से ही बुकिंग करें।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सर्कुलर को शेयर करते हुए लिखा है कि भारतीय प्राइवेट हज यात्रियों की सुविधा के लिए, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जल्दी आवेदन करें और केवल अधिकृत हज ग्रुप ऑर्गनाइजर को ही चुनें। उन्होंने कहा कि इससे 15 जनवरी 2026 तक समय पर बुकिंग करने से आखिरी समय की मुश्किलों से बचने में मदद मिलेगी और इस पवित्र यात्रा के लिए सुचारू और अच्छी तरह से व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved