
वैशाली । सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने कहा कि हाजीपुर (Hajipur) अपराधियों की फैक्ट्री बन गई है (Has become a factory of Criminals) । पूर्णिया सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव हाजीपुर के दिग्घी पहुंचे, जहां पिछले दिनों वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। उसके बाद दिग्घी में मृतक शिवानंद यादव के घर भी पहुँचे। उन्होंने परिजन को ढाढस बढ़ाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीडि़त परिवार के साथ है। पंकज राय मेरे पारिवार के सदस्य के जैसे थे उनकी हत्या मेरे लिए निजी क्षति है।
साथ ही उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहां कि जो जो लोग जाति के ठेकेदार बनकर घूमते हैं तो यहां भी हत्या यादवों की हुई है नित्यानंद बाबू,विपक्ष के नेता सभी लोग इसी जिला के हैं, लेकिन हाजीपुर में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिनके पास 100 विधायक हैं वो भी जनता के लिए सड़क पर नहीं उतर सकते हैं जनता को बचाना उनकी भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर की पुलिस और अपराधी नेताओं के इशारों पर चलते हैं । पुलिस लगातार हुई दो हत्या में प्रेम प्रसंग का मामला जोड़ रही है, लेकिन क्या प्रेम प्रसंग की सजा हत्या है या उसके पिता की हत्या है ? पुलिस बस प्रेम प्रसंग से जोड़कर कर अपना पल्ला झाड़ ले रही है।
उन्होंने कहा कि हाजीपुर अपराधियों की फैक्ट्री बन गई है। जिसे स्थानीय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। तभी हत्या यहां सरेआम हो रही है और पुलिस निर्दोष लोगों को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज रही है। यह है बिहार के लॉ एंड ऑर्डर का नया मॉडल। हम जानना चाहते हैं कि हाजीपुर अपराध मुक्त कब होगा, मुझे समझ में नहीं आता है। लोग राजनीति करने के लिए आते हैं पुलिस अपराधियों को दामाद की तरह बचाती है। और नेता जात की ठेकेदारी करते हैं। नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। साथ में मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव,रूपक कुमार भोला,सुजीत कुमार,नीलेश कुमार,चितरंजन यादव,आनंद देव, तंतु राजपूत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved