img-fluid

क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर ठगी के आधा दर्जन मामले आए

December 18, 2023

इंदौर। शहर में साइबर ठगी की घटनाएंं लगातार बढ़ रही हैं। साइबर सेल में आधा दर्जन से अधिक मामले पहुंचे हैं, जिनमें लोगों के साथ 8 से 20 लाख तक की ठगी हुई है। पिछले कुछ माह से टेलीग्राम पर दोस्ती और फिर क्रिप्टो में निवेश के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसको लेकर साइबर सेल और क्राइम ब्रांच दोनों कई बार एडवाइजरी जारी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ठगी के शिकार लोग कम पढ़े-लिखे हैं। पिछले एक माह में साइबर सेल के पास ठगी के आधा दर्जन मामले पहुंचे हैं।


इनमें ज्यादातर लोग इंजीनियर और एमबीए किए हुए हैं, जिनको लाखों का चूना लगाया गया है। इनको फोन करने वाली महिला होती है, जो पहले दोस्ती करती है, फिर निवेश के लिए कहती है। पहले छोटे निवेश पर मुनाफा भी करवाती है और फिर बड़ा निवेश करवाकर मोबाइल बंद कर दिया जाता है। इसके बाद खाते से पैसा निकाल लिया जाता है। ऐसे मामलों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के खाते सामने आ रहे हैं। कुछ मामलों में टीम ने खाताधारकों को पकड़ा भी, लेकिन गिरोह के सरगना दुबई से ऑपरेट करते हैं।

Share:

  • अस्पताल जा रहे मां-बेटे सडक़ हादसे का शिकार, मां की मौत

    Mon Dec 18 , 2023
    इंदौर। बाइक से अस्पताल जा रहे मां-बेटे सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिसमें मां की मौत हो गई। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि शांति नगर मूसाखेड़ी निवासी कपिल पेट दर्द होने के चलते खुड़ैल स्थित इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहा था। कपिल बाइक चला रहा था और मां संगीता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved