
इन्दौर। महिलाओं से आधार कार्ड (Aadhar Card) और वोटर आईडी (Voter ID) लेकर उनके नाम से फर्जी तरीके से लाखों के लोन लेकर दूसरे खातों में डालने वाले गिरोह के आधा दर्जन लोगों को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही मामले में खुलासा करेगी।
कुछ दिन पहले चंदननगर पुलिस (Chandannagar Police) के पास एक दर्जन से अधिक महिलाएं पहुंची थीं और बताया था कि लोन के लिए कुछ लोगों ने उनसे आधार कार्ड और वोटर आईडी लिए थे, लेकिन उनको लोन न देते हुए बदमाशों ने दूसरे खाते में लोन की राशि डालकर निकाल ली। उनको कुछ माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के नोटिस आने पर पता चला कि उनके नाम से लाखों का लोन ले लिया गया है। चंदननगर पुलिस ने महिलाओं की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। मामले में एडीसीपी अभिनव विश्वकर्मा जांच करवा रहे हैं। बताते हैं कि उनकी टीम ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों का कहना है कि इन लोगों ने एक महिला के दस्तावेजों पर 7-8 लोन ले लिए। पुलिस ने इन खातों को ब्लॉक करवा दिया है। वहीं पुलिस की टीम गिरोह से जुड़े कुछ लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला लाखों का है और जल्द ही पुलिस इसका खुलासा कर देगी। पुलिस को आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। बताते हैं कि इन लोगों ने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह लोन के नाम पर धोखाधड़ी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved