
भोपाल। अयोध्या नगर के जे सेक्टर में स्थित एक सरकारी विभाग सेे रिटायर्ड अधिकारी का बंगला है। जिसमें बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर गए। आरोपियों में घर की चौकीदारी और माली का काम करने वाले युवक को पकड़ लिया। घर की तलाशी ली इसके बाद में बिन कुछ सामान लिए मौके से फरार हो गए। फरियादी की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। हालांकि पुलिस फरियादी की बताई कहानी को वैरिफाई करने में जुट गई है। थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के अनुसार 35 वर्षीय लखन उईके जे सेक्टर अयोध्या नगर में स्थित एक मकान में माली और चौकीदारी का काम करता है और वहीं रहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved