img-fluid

आधा दर्जन नए कचरा वाहन मिले, बैकलेन में हुई पोहा पार्टी

December 09, 2025

इंदौर। नगर निगम को कल अवंतिका गैस लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत 6 नए सीएनजी गारबेज टीपर वाहन हासिल हुए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम मुख्यालय में कल इन नए वाहनों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर अवंतिका गैस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पीआरओ सुमित सिंह के मुताबिक 57 लाख रुपए की लागत से ये 6 वाहन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए गए हैं। अवंतिका गैस इंदौर, पीथमपुर, उज्जैन, ग्वालियर में घरेलू औद्योगिक, वाणिज्यिक क्षेत्र में पीएनजी और वाहनों के लिए सीएनजी की आपूर्ति कर रही है।


वहीं महापौर भार्गव ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को स्मार्ट और प्रदूषण रहित बनाने के लिए नई तकनीकों के साथ पर्यावरण अनुकूल वाहनों को भी शामिल किया जा रहा है। इन सीएनजी संचालित गारबेज टीपर वाहनों से ईंधन की बचत, प्रदूषण की कमी और परिचालन की लागत घटाई जा सकेगी। अपर आयुक्त मनो ज पाठक ने भी इस सौगात के लिए अवंतिका गैस लि. का आभार व्यक्त किया। वहीं बैकलेन को स्वच्छ-सुंदर बनाने का अभियान भी लगातार चलता है। वार्ड क्रमांक 5 की बैकलेन में महापौर की मौजूदगी में क्षेत्र के नागरिकों ने पोहा पार्टी का आयोजन किया, जिसमें महापौर परिषद् सदस्य राजेन्द्र राठौर, नीरंजनसिंह चौहान और पार्षद सहित स्थानीय रहवासी मौजूद रहे। पोहा पार्टी का उद्देश्य बैकलेन को स्वच्छता मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना भी रहा।

Share:

  • प्याज-लहसुन के कारण 11 साल की शादी टूटी, पत्नी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

    Tue Dec 9 , 2025
    अहमदाबाद. अहमदाबाद (Ahmedabad) में तलाक (Divorce) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां खाने में प्याज (onion) और लहसुन (garlic) डालने को लेकर एक कपल के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि शादी के 11 साल बाद ही मामला तलाक तक पहुंच गया. पत्नी बच्चे को साथ लेकर चली गई, जिसकी वजह से पति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved