img-fluid

आधी बारिश बीती, अब निगम खरीदेगा रेनकोट

August 03, 2023

सफाई कर्मियों से लेकर टास्क फोर्स के कर्मचारियों के पास नहीं है रेनकोट

इंदौर। हर बार बारिश आने के पहले नगर निगम ने सभी सफाई कामगारों से लेकर टास्कफोर्स के कर्मचारियों को निगम के सेंट्रल स्टोर (Central Store) से रेनकोट आवंटित कर दिए जाते थे, लेकिन इस बार मामला उलझन में पड़ गया और झोनलों पर तैनात कई कर्मचारियों के पास रेनकोट ही नहीं है। शिकायतें बढ़ीं तो स्टोर्स विभाग ने अब टेंडर जारी किए हैं और आने वाले 10 से 15 दिनों में खरीदी हो पाएगी। [relpsot]

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग (Nagar Nigam Health Deprtment) के अधीन आठ हजार से ज्यादा महिला-पुरुष सफाई मित्र हैं और इन्हें निगम द्वारा वर्दी से लेकर साड़ियां तक निगम के सेंट्रल स्टोर्स द्वारा दी जाती हैं। इसके अलावा ड्रेनेज विभाग और सफाई से संबंधित टास्क फोर्स के करीब 500 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिन्हें भी वर्दी दी जाती है। हर बार निगम सेंट्रल स्टोर्स से सभी झोनलों को रिकार्ड के मान से सफाई मित्रों और ड्रेनेज कर्मचारियों के लिए रेनकोट बारिश के पहले ही भेज दिए जाते हैं, लेकिन इस बार कई झोनलों पर रेनकोट नहीं पहुंचे, जिसके चलते सफाई मित्रों द्वारा इसकी शिकायतें की जाने लगी तो अब सेंट्रल स्टोर्स द्वारा बड़े पैमाने पर रेनकाट खरीदने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर की प्रक्रिया के बाद रेनकोट मिल सकेंगे, लेकिन तब तक बारिश का समय बीत चुका होगा।

Share:

  • प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी में अरुण डागरिया सहित दो कॉलोनाइजरों पर प्रकरण दर्ज

    Thu Aug 3 , 2023
    एक प्लाट कई लोगों को बेचा तो कई से लाखों रुपए लेकर भी रजिस्ट्री नहीं की इंदौर। ईओडब्ल्यू (EOW) ने कल प्लाट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक कॉलोनी (Colony) के दो डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताते हैं कि बीस से अधिक लोगों की शिकायत की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved