img-fluid

हमास ने विदेशी नागरिकों को भी नहीं बख्शा, अब तक 44 की मौत, 3 भारतीय भी लापता

October 12, 2023

नई दिल्ली: इजराइल पर ताबड़तोड़ हमला (attack on israel) कर रहा हमास (Hamas) और उसके आतंकी विदेशी नागरिकों को भी नहीं बख्श रहे. शनिवार से चल रहे इन हमलों में अब तक दुनिया भर के 44 विदेशी नागरिकों की मौत (44 foreign nationals died) हो चुकी है, तकरीबन 150 विदेशी लापता (150 foreigners missing) हैं, इनमें भारत के तीन नागरिक (three citizens of india) शामिल हैं, जिनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

हमास ने शनिवार सुबह इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, गाजा से दागे गए रॉकेटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि इजराइल का एंटी एयर डिफेंस सिस्टम भी बुरी तरह फेल साबित हुआ था. इसके अलावा हमास के हत्यारे बाड़ काटकर इजराइल में दाखिल हो गए थे और जमकर कत्लेआम मचाया था, जिसमें इजराइल के तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों की संख्या भी हजारों में है. खास बात ये है कि हमास के इन हमलों में 44 विदेशी नागरिकों की भी मौत की पुष्टि कर दी गई है, इसके अलावा 150 से ज्यादा लापता बताए गए हैं, इजरायल सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक लापता होने वाले विदेशी नागरिकों में तीन भारतीय भी शामिल हैं.


इजरायल सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई जानकारी के मुताबिक हमास के हमलों में सबसे ज्यादा फ्रांस के 9 नागरिकों की मौत हुई है, 14 नागरिक लापता हैं, इसके अलावा अमेरिका के 7 नागरिकों के मौत की पुष्टि की गई है, जबकि इतने ही लापता बताए गए हैं. खास बात ये है कि इजराइल-हमास युद्ध में तटस्थ नजर आ रहे रूस के सबसे ज्यादा 16 नागरिक लापता हैं, यहां के 2 नागरिकों की मौत भी हो चुकी है, चीन के 2 नागरिक मारे गए हैं और 3 लापता हैं.

अमेरिका, रूस और चीन के अलावा हमास के हमले में फ्रांस के 9 नागरिक मारे गए हैं, 14 लापता हैं, थाईलैंड के 9 नागरिक लापता है, टर्की के एक नागरिक की मौत हुई है एक लापता है, यूक्रेन के 7 नागरिक मारे गए हैं, 9 लापता हैं, यूके के 2, अजरबैजान के 1, अर्जेंटीना का 1, बेलारूस के 2, ब्राजील के 2, साउथ अफ्रीका के 2, स्पेन के 3, हंगरी के 2 कनाडा, सूडान और फिलीपींस के एक-एक नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. इन देशों में सबसे ज्यादा अर्जेंटीना के 23 नागरिक लापता हैं, इसके अलावा यूके के 12, इटली के 10 और जर्मनी के 7 नागरिकों समेत करीबन 150 लोग लापता हैं.

Share:

  • गृह मंत्रालय ने बढ़ाई विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा, मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

    Thu Oct 12 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) की सुरक्षा बढ़ा दी (increased security) है. विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाकर Z कैटेगरी (Z category by increasing security) की कर दी गई है. पहले उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. गृह मंत्रालय (home Ministry) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved