img-fluid

इजरायली बंधकों को सहायता देने को हमास तैयार, पर रख दी बड़ी शर्त; जानें अब कितने बंधक बचे?

August 04, 2025

नई दिल्‍ली । गाजा(Gaza) में अभी भी कई इजरायली हमास(Israeli Hamas) के चंगुल में फंसे(Caught in the clutches) हुए हैं, जिनकी स्थिति काफी दयनीय(quite pathetic) हो चली है। हमास ने पिछले दिनों ऐसे ही बंधकों की दयनीय हालत बयां करता एक वीडियो साझा किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय जगत में तीखी आलोचना हुई थी। अब हमास ने रविवार को कहा कि अगर इजरायल उसकी कुछ शर्तें पूरी करता है, तो वह गाजा में इजरायली बंधकों को सहायता पहुँचाने के लिए रेड क्रॉस के साथ समन्वय करने को तैयार है। हमास ने कहा कि वह रेड क्रॉस के साथ कोई भी सहयोग और समन्वय तभी करेगा, जह इजरायल गाजा पट्टी में स्थायी तौर पर मानवीय गलियारों को खोलेगा और वहां राहत और राशन वितरण के दौरान हवाई हमले रोकेगा।


इजरायली अधिकारियों के अनुसार, गाजा में अभी भी 50 बंधक हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से केवल 20 के ही जीवित होने की संभावना है। हमास ने अब तक ह्यूमन राइट संगठनों को इन बंधकों तक किसी भी तरह की पहुँच से रोक रखा है और परिवारों को उनकी स्थिति के बारे में बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है।

हमास ने जारी किया था इजरायली बंधक का दूसरा वीडियो

बता दें कि शनिवार को, हमास ने दो दिनों में इजरायली बंधक एव्यातार डेविड का दूसरा वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में, डेविड, दीन-हीन दशा में दिख रहा था। वह सिर्फ हड्डियों का कंकाल भर नजर आ रहा था। वीडियो में उसे एक गड्ढा खोदता हुआ दिखाया गया था, जिसके बारे में उस वीडियो में कहा गया कि वह अपनी ही कब्र खोद रहा है।

वीडियो की पश्चिमी शक्तियों ने आलोचना की

डेविड के हालिया वीडियो की पश्चिमी शक्तियों ने आलोचना की है। इस वीडियो ने इजरायलियों को भयभीत कर दिया है। फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। दूसरी तरफ इजरायल के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मंगलवार सुबह गाजा में बंधकों की स्थिति के मुद्दे पर एक विशेष सत्र आयोजित करेगी।

Share:

  • AI के गॉडफादर जेफ्री हिंटन की बड़ी चेतावनी, बोले- अगर चैटबॉट ने अपनी भाषा बना ली तो फिर यह...

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गॉडफादर माने जाने वाले जेफ्री हिंटन (Geoffrey Hinton) ने इस तकनीक (Technology) को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर यह एआई चैटबॉट (AI Chatbot) अपनी नई भाषा बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर यह बेकाबू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह तकनीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved