img-fluid

हमास-इजरायल युद्ध: एंटी टैंक मिसाइल यूनिट का कमांडर ढेर

November 09, 2023

नई दिल्ली: गाजा पट्टी (Gaza Strip) के उत्तरी इलाके में तकरीबन इजरायली सेना (israeli army) ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है. इजरायली सेना के गाजा शहर में पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा की ओर जा चुके हैं. एक दिन में पचास हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा में गए हैं. इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है. अब इजरायल के निशाने पर हमास के कुख्यात और टॉप लीडर हैं. उन्हें अब टारगेट किया जा रहा है. अब तक हमास के 20 अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

इस कड़ी में इजरायली सेना ने हमास की एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख को मार गिराया है. आईडीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख इब्राहिम अबू-मघसिब को आईएसए और आईडीएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक लड़ाकू जेट हमले में मार गिराया. साथ ही ड्रोन प्लांट और हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है.


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू-मघसिब ने इजरायली नागरिकों और आईडीएफ बलों पर कई टैंकरोधी हमलों के निर्देश दिए. जमीनी बलों की सहायता के हिस्से के रूप में, इजरायली नौसेना बलों ने गाजा में आईडीएफ सैनिकों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हमास की एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्चिंग चौकियों पर हमला किया.

आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने गाजा में एक आवासीय इमारत के अंदर हमास के ड्रोन विनिर्माण संयंत्र और हथियार डिपो को भी खोज निकाला है. आईडीएफ ने कहा कि उसके सैनिकों ने यूएवी और हथियारों के उत्पादन और भंडारण के लिए उपयोग की जाने वाली हमास हथियार निर्माण और भंडारण सुविधा की खोज की। यह साइट उत्तरी गाजा में शेख राडवान पड़ोस के केंद्र में स्कूलों के नजदीक एक आवासीय इमारत में स्थित थी.

बता दें कि बुधवार को 10 घंटे से अधिक की लड़ाई के बाद आईडीएफ हमास पोस्ट पर कब्जा करने में सफल रहा. ऑपरेशन के दौरान, बलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया, कई हथियार जब्त कर लिए, और सुरंग शाफ्ट को उजागर कर दिया, जिसमें एक प्रीस्कूल के पास स्थित था और जो एक विस्तृत भूमिगत पथ की ओर जाता था.

हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया गया था. इसके बाद से दोनों के बीच जंग जारी है. इजरायल में 7 अक्टूबर को हमास के हमलों में 1,400 लोग मारे गए. वहीं हमास ने 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा में ताबड़तोड़ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें अब तक 10,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. वहीं हजारों घायल हैं.

Share:

  • MP कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर मामला दर्ज

    Thu Nov 9 , 2023
    धार: मध्यप्रदेश के धार जिले (Dhar district of Madhya Pradesh) की गंधवानी विधानसभा सीट (Gandhwani assembly seat) से कांग्रेस के विधायक और वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार एक बार फिर से मुश्किलों में हैं. उमंग सिंघार सहित तीन लोगों पर अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया है. गंधवानी थाना पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved