
गाजा सिटी। इस्लामी चरमपंथी समूह (Islamic extremist group) हमास(Hamas) ने कहा कि उसने इस्माइल हनिया (Ismail Haniya) को फिर से अपना सर्वोच्च नेता चुना (elected supreme leader) है। इस्लामी समूह में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई ने बताया कि इस्माइल हनिया (Ismail Haniya) को शुरा परिषद (shura council) ने चार साल के लिए एक नया कार्यकाल दिया गया है। वह निर्विरोध चुने गए। हनिया दो साल से निर्वासन में हैं। वह हमास के संस्थापक अहमद यासीन के पूर्व सहयोगी हैं।
यासीन की वर्ष 2004 में इस्राइल के एक हवाई हमले में हत्या कर दी गई थी। वह वह 2006 के चुनाव में हमास के संसदीय चुनाव जीतने के बाद फलस्तीनी के प्रधानमंत्री के तौर पर सेवा दे चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved