
नई दिल्ली । दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे के पास (Near Flyover) एक हैंड ग्रेनेड (Hand Grenede) मिला है (Found), जिससे इलाके में दहशत फैल गई (Panic Spread in the Area) । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
शनिवार दोपहर यमुना में नहा रहे कुछ युवकों ने पुलिस को एक बोरी अंदर हैंड ग्रेनेड रखे होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मयूर विहार थाने की टीम एनएसजी कमांडो के साथ यमुना खादर इलाके में मौके पर पहुंची। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
एक जानकार अधिकारी ने कहा, “हमें नहीं पता कि यह कहां से आया था। आसपास के इलाकों में कबाड़ डीलरों की कुछ दुकानें हैं। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved