img-fluid

अगर धूप में हाथ हो गए हैं काले, इन 5 घरेलू उपायों से दूर कर सकते हैं टैनिंग

May 11, 2025

नई दिल्‍ली । गर्मियों (summer) के दौरान स्किन पर धूप (Sunlight) का असर दिखने लगता है और हाथ (Hand) भी इससे अछूते नहीं रहते. हाथों को धूप से बचाना लगभग नामुमकिन होता है क्योंकि आप शरीर के बाकि हिस्सों की तरह हाथों को हमेशा ढक्कर नहीं रख सकते. इस चलते हाथ धूप से काले (Tan) पड़ जाते हैं और उनपर टैनिंग दिखने लगती है. टैनिंग (Tanning) की वजह से स्किन डैमेज (Skin Damage) होने का खतरा भी रहता है. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप हल्की टैनिंग होने पर ही उससे छुटकारा पा लें. निम्न कुछ ऐसे ही उपाय हैं जो आपको हाथों से टैनिंग दूर करने में मदद करेंगे.


हाथों से टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Tanning From Hands

दही और हल्दी
एक कटोरी में दही लें और एक चम्मच हल्दी मिला लें. अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और हाथों पर 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. ये पेस्ट आपकी स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगा और स्किन से टैनिंग (Skin Tanning) को भी हल्का करने में असरदार साबित होगा.

नींबू
अगर स्किन पर टैनिंग गहरी हो और किसी तरह की जलन या फिर दर्द ना हो रहा हो तो आप नींबू (Lemon) का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने हाथों को तकरीबन 20 मिनट नींबू के रस में डुबाए रखें. नींबू के एसिडिक गुण हाथों पर अच्छा असर दिखाते हैं.

पपीता
पपीते से बना स्क्रब स्किन पर कमाल का असर दिखाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए पपीते के गूदे को बीज समेत मसलकर पेस्ट बना लें. अब इस तैयार पेस्ट से अपने हाथों को स्क्रब (Scrub) करें. आप कुछ देर इसे हाथों पर मास्क की तरह लगाकर भी रख सकते हैं.

खीरा
खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर टैनिंग पर लगाने से फायदा मिलता है. अपने हाथों को अच्छी तरह धोने के बाद इस रस को हाथों पर लगभग आधा घंटा लगा रहने दें. इसे आप टैनिंग पूरी तरह दूर होने तक हर दूसरे दिन लगा सकते हैं.

कॉफी
हाथों की रंगत साफ करने में कॉफी से बना स्क्रब (Coffee Scrub) भी कुछ कम असरदार नहीं है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें. तैयार मिश्रण से हाथों को स्क्रब करें. आपको हाथों से टैनिंग हल्की पड़ती नजर आएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करते है.

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sun May 11 , 2025
    11 मई 2025 1. पूरे विश्व में एक यहीं, सबसे बड़ा महाद्वीप । भारत-पाक रूस और इसमें हीं है चीन । उत्तर ………एशिया 2. हाल – चाल यदि पूछो उससे, नहीं करेगा सीधे बात । सादा लगता है, पर पेट में रखता दांत । उत्तर……….अनार 3. ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा श्याना । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved