img-fluid

नवलखा के जर्जर पुल पर बना हैंगिंग गार्डन ढहा

December 20, 2022

–  पुल के हिस्सों पर जालियां लगाकर बनाया था

–  गार्डन के हिस्से नदी में गिरे

इन्दौर। कल नवलखा हनुमान मंदिर (Navlakha Hanuman Temple) के समीप वर्षों पुराने जर्जर पुल से निगम ने सौंदर्यीकरण के लिए हैंगिंग गार्डन जालियों पर तैयार किया था, लेकिन उसका बेस कमजोर होने के कारण कल वह ढह गया। जाली सहित वहां लगाए गए गमले नदी में जा गिरे। अब एक-दो दिन में निगम की टीम ठेकेदारों से सुधार कार्य कराएगी।


शहर के कई पुल-पुलियाओं के आसपास नगर निगम ने करीब डेढ़ से दो वर्ष पहले जालियां लगाकर वहां हैंगिंग गार्डन बनाए थे, ताकि इसके दो फायदे हो सकें। एक तो कई बार लोग नाले में कचरा नहीं फेंक सके, वहीं दूसरी ओर पुल-पुलियाओं के आसपास के हिस्से बेहतर नजर आए। कृष्णपुरा छत्री, हरसिद्धि, मच्छी बाजार, छावनी, नवलखा, बीआरटीएस, पलासिया (Krishnapura Chhatri, Harsiddhi, Fish Market, Cantonment, Navlakha, BRTS, Palasia) से लेकर कई अन्य स्थानों पर यह प्रयोग किए गए थे। नवलखा हनुमान मंदिर के समीप पुराने पुल के हिस्से में निगम ने जर्जर हो रहे हिस्सों के ऊपर जालियां लगाकर जैसे-तैसे  हैंगिंंग गार्डन बना दिया था और कल वहां जालियों सहित हैंगिंंग गार्डन नदी में जा गिरा, वहां लगाए गए कई छोटे गमले भी सडक़ के आसपास पड़े हुए थे। क्षेत्रीय रहवसियों ने निगम उद्यान विभाग के अफसरों को मामले की जानकारी दी तो वे वहां पहुंचे और कुछ ठेकेदारों को बुलाकर वहां मरम्मत के कार्य कराने को कहा गया है।

Share:

  • उड्डयन मंत्रालय से मंजूर 21 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सूची में भी चापड़ा का नाम नहीं

    Tue Dec 20 , 2022
    जमीनी जादूगरों की हालत खराब… उलझने लगे सौदे  इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने जिन 21 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी है उसमें भी देवास जिले के चापड़ा का नाम शामिल नहीं है। अग्निबाण ने ही पिछले दिनों यह खुलासा किया था कि चापड़ा का अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) फिलहाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved