img-fluid

हनुमानगढ़: तेज रफ्तार ट्रेलर के ऑटो पर पलटने से तीन की मौत, चार घायल

June 23, 2025

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh District) के नोहर क्षेत्र (Nohar Area) में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नोहर-साहवा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर (Trailer) अनियंत्रित होकर एक ऑटो (Auto) पर पलट गया. इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार लोग बाहर निकल भी नहीं सके.

मृतकों में झुंझुनूं जिले के जाखोद गांव निवासी 60 वर्षीय राजपाल और उनकी करीब 6 वर्षीय पोती आरुषि शामिल हैं. इसके अलावा ऑटो चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


इस हादसे में दो महिलाएं और दो बच्चियां भी घायल हो गई हैं. घायलों को नोहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में था. उसने अचानक ऑटो को टक्कर मारी और उसी पर पलट गया. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. राहत और बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ऑटो में फंसे लोगों को निकालना मुश्किल हो गया था.

Share:

  • मऊ सदर विधानसभा सीट पहले भी हमारी थी और आगे भी रहेगी, भाजपा और सुभासपा में सीधा टकराव

    Mon Jun 23 , 2025
    मऊ: मऊ (Mau) की सदर सीट पर उपचुनाव (By-Election) की चर्चाओं का दौर मऊ से लखनऊ तक काफी तेज हो गया. लेकिन इसी बीच सुभासपा के अरविंद राजभर ने ऐसा बयान दे दिया है जो भाजपा और सुभासपा के विवाद की वजह भी बन सकती है. गौरतलब है कि यह सीट अब्बास अंसारी की सदस्यता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved