img-fluid

‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने देशवासियों को एकजुट किया – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

August 04, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (‘Har Ghar Tiranga’ Campaign) ने देशवासियों को एकजुट किया (United the Countrymen) । गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस अभियान ने देशवासियों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की जो पहल की गई थी, उसने देशवासियों को एकजुट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज यह अभियान जन-जन से जुड़ चुका है। प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना इस अभियान के माध्यम से साफ दिखाई दे रही है।”

गृह मंत्री ने विशेष रुप से युवाओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें।”

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी सोमवार को लोगों से हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की। मंत्रालय ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “15 अगस्त तक गर्व से जुड़ें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से!” मंत्रालय ने आगे कहा कि अपने घर पर तिरंगा फहराएं और आधिकारिक वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की थी। इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रभक्ति और जुड़ाव की भावना को और मजबूत करना है। तब से लेकर अब तक लाखों लोग इस अभियान में जुड़ चुके हैं और अपने घरों, दुकानों, संस्थानों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं।

Share:

  • बिहार में एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष संसद के मानसून सत्र में चर्चा की मांग पर अड़ा

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्ली । बिहार में एसआईआर मुद्दे पर (On SIR issue in Bihar) संसद के मानसून सत्र में (In Monsoon Session of Parliament) विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ा (Opposition insists on Discussion) । विपक्षी सांसद सरकार पर मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगा रहे हैं । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved