
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर (Indian all-rounder) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल (IPL) में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है। पांड्या ने आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उनसे तेज कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है। इस तरह हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से आईपीएल में इतिहास रचा (History created in IPL) है।
हार्दिक पांड्या ने 96वें आईपीएल मैच की 89वीं पारी में छक्कों का शतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला छक्का जड़ा, वैसे ही उनके आईपीएल में छक्कों की संख्या दो से तीन अंकों में बदल गई। वे आईपीएल में 100 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 26वें खिलाड़ी बन गए, लेकिन सबसे कम गेंदों में 100 छक्के जड़ने के मामले में वे भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ये कारनामा महज 1046 गेंदों में कर दिखाया है।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से पहले रिषभ पंत ने भारत की तरफ से 1224 गेंदों में 100 छक्के जड़े थे। हालांकि, आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने का कमाल आंद्रे रसेल ने किया है, जिन्होंने 657 गेंदों में 100 छक्के जड़े थे। वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने 943 गेंदों में आईपीएल के इतिहास में 100 छक्के पूरे किए थे। भारत की तरफ से इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक और पंत के बाद युसुफ पठान का नाम है, जिन्होंने 1313 गेंदों में ये कमाल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved