मुंबई (Mumbai)। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले की रस्में मार्च से ही चल रही हैं। अंबानी परिवार (Amani Family) ने शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Anant Ambani and Radhika Merchant) में इस कपल के लिए एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया है। इसमें नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ क्रिकेटर्स ने भी शिरकत ली।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी नजर आए। हालांकि हार्दिक के साथ उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच नजर नहीं आईं। ऐसे में फिर इन बातों ने तूल पकड़ा कि हार्दिक की शादीशुदा जिंदगी में कुछ सही नहीं चल रहा है। हालांकि जब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर वह घर पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे अगस्त्या के साथ इस जीत का जश्न जरूर मनाया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और साथी क्रिकेटर ईशान किशन के साथ पहुंचे। इस संगीत समारोह में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के परिवार के अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved