img-fluid

हार्दिक पांड्या 2 विकेट लेते ही हासिल करेंगे पहली पोजीशन, इस रिकॉर्ड को वापस तोड़ने का मौका

September 21, 2025

डेस्क। भारतीय टीम (Indian team) का एशिया कप (Asia Cup) 2025 में अभी तक शानदार खेल देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों ही मुकाबलों को अपने नाम किया, वहीं अब वह सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मुकाबला दुबई (Dubai) के मैदान पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे। टीम इंडिया एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार पाकिस्तान टीम का सामना कर रही है, जिसमें पिछले मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा मात दी थी। इस बार पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले में टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास गेंद से बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।


एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका टीम के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा पहले नंबर पर हैं। हसरंगा ने 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में हुए मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। इस मैच में हसरंगा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे जिसमें वह अब टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हसरंगा ने अब तक टी20 एशिया कप में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.71 के औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं हार्दिक इस लिस्ट में अभी चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में 21.30 के औसत से कुल 13 विकेट हासिल किए हैं, जिसके बाद अगर हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।

Share:

  • PM मोदी को गाली देने वाले मामले में तेजस्वी और राजद विधायक पर FIR

    Sun Sep 21 , 2025
    पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की वैशाली में बिहार अधिकार यात्रा (Bihar Rights Yatra) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी मां को गोली देने के मामले में सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है। पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। अब तेजस्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved