img-fluid

हार्दिक पंड्या का करियर खत्म होने से बचा, एक फैसला जिसने उड़ा दिए होश

May 02, 2025

डेस्क: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने दमदार वापसी की है. सीजन के शुरुआती 5 मैचों में 1 जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने लगातार 6 मैच जीतकर सभी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी मुंबई की टीम एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस मुकाबले में MI के के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गजब का जज्बा भी दिखाया. मुकाबले से पहले वह चोटिल हो गए थे, इसके बावजूद वह मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे और टीम के लिए बड़े मैच विनर भी साबित हुए.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चोट लगने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला, जिसके चलते हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लेकिन ये कोई मामूली चोट नहीं थी. पंड्या जब मुकाबले के लिए टॉस करने मैदान पर आए थे तो उनकी चोट साफ नजर आ रही थी. उनकी दाईं आंख के ऊपर बैंडेड लगी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंड्या को ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये चोट लगी थी. बता दें, ये चोट इतनी गंभीर थी कि उनका करियर भी खतरे में पड़ सकता था. अच्छी बात ये रही कि वह बाल-बाल बच गए.


दरअसल, हार्दिक पंड्या को ये चोट दाईं आंख के बिल्कुल पास में लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें 7 टांके भी लगाए गए. अगर, ये चोट उनकी आंख पर लगी होती तो परेशान ज्यादा हो सकती थी. बता दें, क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिसका करियर आंख पर चोट लगने की वजह से खत्म हुआ है. ऐसे में पंड्या की इस चोट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन जिस तरह से वह टीम के लिए मैच विनर साबित हुए, उससे लग रहा है कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.

हार्दिक पंड्या ने चोट के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेली, जिसके चलते मुंबई की टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही. पंड्या ने 23 गेंदों पर 208.69 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके बाद गेंद से भी वह अपना कमाल दिखाने में कामयाब रहे. उन्होंने एक और फेंका, जिसमें सिर्फ 2 रन खर्च किए और 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.

Share:

  • उखड़े पेड़, जलभराव और जाम...दिल्ली में आफत बनी आंधी-बारिश, IMD का अलर्ट

    Fri May 2 , 2025
    डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार देर रात से ही तेज आंधी के साथ लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है. बरसात होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved