
नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दूसरे टी-20 मैच में महज 22 गेंदों पर 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी। पंड्या की इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद अब हार्दिक पंड्या ग्लोबल स्टार हो सकते हैं। वॉन का कहना है कि अगले तीन साल में आईसीसी के दो टूर्नामेंट भारत में ही हैं और हार्दिक यहां धमाल मचा सकते हैं।
हार्दिक की जमकर तारीफ : माइकल वॉन ने कहा, ‘अगला टी-20 वर्ल्ड कप भारत में है। आईपीएल भी है। साल 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप भी भारत में ही है। हार्दिक के पास बेहतरीन मौका है कि वो अगले ग्लोबल स्टार बन सकते हैं। धोनी लंबे समय तक स्टार थे। फिलहाल विराट ग्लोबल स्टार हैं। हार्दिक के पास अगले तीन साल अभी और है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हार्दिक ग्लोबल स्टार बन सकते हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved