img-fluid

हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा उनका बेटा अगस्त्य, वीडियो वायरल

September 04, 2024

मुंबई। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Ex-wife Natasha Stankovic) के तलाक के बाद पहली बार उनका बेटा अगस्त्य मुंबई लौटा है। मुंबई वापस आने के बाद मंगलवार के दिन अगस्त्य अपने पिता हार्दिक के घर पहुंचा है। हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा (Krunal Pandya’s wife) ने सोशल मीडिया पर खुद अगस्त्य और कवीर क्रुणाल पांड्या के साथ अपना वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

वीडियो में क्या करते नजर आ रहे हैं अगस्त्य?
वीडियो में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी अगस्त्य और कवीर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। वह कवीर और अगस्त्य को अपनी गोद में बैठाकर कहानी सुना रही हैं। वहीं कवीर और अगस्त्य, पंखुड़ी के साथ ये मजेदार पल का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए पंखुड़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो की तस्वीर।



हार्दिक से हुई अगस्त्य की मुलाकात?
बता दें, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि हार्दिक और अगस्त्य की मुलाकात हो गई है या नहीं? क्योंकि अभी तक उनके मिलन की तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया है।


बेटे को साथ मिलकर पालेंगे हार्दिक और नताशा
याद दिला दें, डेढ़ महीने पहले अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया चले गए थे। अगस्त्य और नताशा के सर्बिया जाने के बाद हार्दिक ने आधिकारिक तौर पर अपने और नताशा के तलाक की अनाउंसमेंट की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये भी बताया था कि उन्होंने और नताशा ने साथ मिलकर अपने बेटे अगस्त्य को पालने का फैसला लिया है।

Share:

  • नताशा ने फिर लगाई फैंस के दिलों में आग, इस एक्टर के साथ शेयर की सेल्फी पोस्ट

    Wed Sep 4 , 2024
    मुंबई। सर्बियाई एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने मुंबई पहुंचने के बाद एक एक्टर के साथ वर्कआउट सेल्फी शेयर की है। बता दें, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) से अलग होने के बाद नताशा (Natasha Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं। डेढ़ महीने सर्बिया में रहने और अपने बेटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved