
ऐनवक्त पर पांच नंबर से हटाकर सांवेर भेज दिया
इंदौर।
कांग्रेस से भाजपा में आकर वीरमगाम सीट से जीते हार्दिक पटेल को विधायक प्रवास अभियान के अंतर्गत पांच नंबर विधानसभा में भेजा गया था, लेकिन संगठन को मालूम पड़ा कि वे कांग्रेस से दावेदारी कर रहे सत्तू पटेल के परिवार के करीबी हैं, इसलिए उनके प्रभार में परिवर्तन कर उन्हें सांवेर भेज दिया गया।
हार्दिक पटेल के सत्यनारायण पटेल के बड़े भाई राधेश्याम पटेल के पुत्र राहुल पटेल से मित्रता हैं। जब वे कांगे्रस में नहीं थे, उसके पहले भी वे पटेल परिवार के यहां आते-जाते रहे हैं। यहां तक कि दोनों ही परिवार एक-दूसरे के यहां पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता भी निभाते हैं। यह बात भाजपा संगठन को मिलने के बाद उन्हें सांवेर विधानसभा की जवाबदारी दे दी। हालांकि पटेल ने कहा कि उनकी दोस्ती व्यक्तिगत हैं और वे यहां भाजपा का काम करने आए हैं। वहीं दो नंबर विधानसभा में संगीताबेन पाटिल और 3 नंबर में कंचनबेन रोकाड़िया, 4 में कौशिक भाई जैन तो पांच में संदीप भाई देसाई के विधानसभा क्षेत्र भी ऐनवक्त पर भोपाल से बदल दिए गए। सभी विधायक 7 दिन में संगठन की मजबूती का रिपोर्ट कार्ड बनाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved