img-fluid

उत्तराखंड के कर्मठ लोगों ने आधुनिक विकास के नए आयाम रचे – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

November 09, 2025


नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने कहा कि उत्तराखंड के कर्मठ लोगों (Hardworking People of Uttarakhand) ने आधुनिक विकास के नए आयाम रचे (Have created new dimensions of Modern Development) । उत्तराखंड के 25वें स्थापन दिवस पर रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं देते हुए यह बात कही ।


राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “राज्य स्थापना की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर वीर-प्रसवा देव-भूमि उत्तराखंड के सभी निवासियों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देती हूं। हमारे देश की गौरवशाली आध्यात्मिक-सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड के क्षेत्र का योगदान अतुलनीय रहा है। विगत 25 वर्षों के दौरान राज्य के कर्मठ और विनम्र लोगों ने आधुनिक विकास के नए आयाम रचे हैं। मैं उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करती हूं।“

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज का दिन उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास, संघर्षशील जनआंदोलन और हमारे आंदोलनकारियों के अदम्य साहस को नमन करने का दिन है। उन असंख्य वीरों, माताओं-बहनों और युवाओं के बलिदान के कारण ही आज हम देवभूमि उत्तराखंड के स्वतंत्र अस्तित्व का उत्सव मना रहे हैं। उत्तराखंड की आत्मा उसकी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति में बसती है। यह भूमि जहां एक ओर हिमालय की पवित्रता और गंगा-यमुना की निर्मलता का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर यह देश की सीमाओं की प्रहरी भी है।”

उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। चारधाम ऑलवेदर रोड, रेल संपर्क, सीमांत क्षेत्रों का पुनर्निर्माण, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में हो रहा अभूतपूर्व परिवर्तन हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। हमारा लक्ष्य है एक ऐसा विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तराखंड बनाने का जो अपनी संस्कृति पर गर्व करे, युवाओं को अवसर दे, सीमांत क्षेत्रों को सशक्त बनाए और हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचाए। राज्य आंदोलन की भावना को जीवित रखते हुए आइए हम सब मिलकर उस उत्तराखंड का निर्माण करें, जिसका सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था। जहां संघर्ष की भावना, संस्कृति का गौरव और विकास का संकल्प साथ-साथ चले।”

Share:

  • उत्तराखंड का असली परिचय उसकी आध्यात्मिक शक्ति है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun Nov 9 , 2025
    देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि उत्तराखंड का असली परिचय (Real identity of Uttarakhand) उसकी आध्यात्मिक शक्ति है (Is its Spiritual Power) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देहरादून में आयोजित ‘उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव’ में कहा कि देहरादून में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का हिस्सा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved