
हरिद्वार । हरिद्वार (Haridwar) के मनसा देवी हादसे (Mansa Devi Accident) में एक ‘विधायक’ ने अपनी जान खतरे में डाल महिलाओं और बच्चों को बचाया। भीड़ का रैला जब एक दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ रहा था, तब उन्होंने कुछ महिलाओं, बच्चों को दुकान के भीतर ले जाकर उनकी जान बचाई।
क्यों कहते हैं विधायक?
आमतौर पर विधायक शब्द सामने आते ही लोगों की छवि नेताजी के रूप में सामने आती है, लेकिन मनसा देवी मंदिर से सटी एक दुकान में काम करने वाला अंकित श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बन कर सामने आया। अंकित को लोग विधायक के रूप में ही पहचानते हैं। अंकित को सभी लोग उसे विधायक कह कर ही संबोधित करते हैं। अंकित ने बताया कि जब हादसा हुआ, उस समय वे दुकान में ही काम कर रहे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि सामने से लोगों की भीड़ बढ़ी चली आ रही है। लोग आमने सामने हुए तो भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़े चले आए।
इस बीच अंकित ने न सिर्फ खुद को बचाया, बल्कि महिलाओं, बच्चों को दुकान में ले जाकर उनकी जान बचाई। दुकान के भीतर गश खाकर बेहोश हुए लोगों को पानी पिलाया। अंकित की तत्परता की वजह से ये लोग सुरक्षित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved