img-fluid

हरिद्वार : इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान समर्थित वीडियो पोस्ट करने वाला वसीम नाम का युवक गिरफ्तार

May 27, 2025

हरिद्वार । उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार जिले (Haridwar district) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार के पथरी थाना पुलिस ने वसीम (Wasim) को पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन और भारत के विरोध में वीडियो स्टेटस लगाने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। आरोपी के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से स्टेटस लगाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के मुताबिक शनिवार देररात बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने थाना पथरी में शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि एक्कड़ कला निवासी वसीम ने कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो स्टेटस पोस्ट किया है।


कहना था कि वीडियो स्टेटस में पाकिस्तान का समर्थन किया गया है। इसी के साथ ही भारत का विरोध भी किया गया है। कहना था कि वीडियो स्टेटस के बाद इलाकों में लोगों के बीच काफी रोष फैल रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया। आरोपी वसीम को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए पुलिस को अहम सुराग मिले।

पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीमों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई थी आरोपी वसीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस टीम में शामिल एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई रोहित कुमार, सिपाही नारायण सिंह और राकेश नेगी ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि किसी की ओर से भी देश विरोधी स्टेटस या फिर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

Share:

  • बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ ने उस रात एक्सप्रेसवे पर कांड के बाद और क्या किया, हुआ खुलासा

    Tue May 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) पर उस रात मनोहर धाकड़(Manohar Dhakad) ने महिला के साथ ना सिर्फ खुलेआम संबंध बनाए बल्कि उन्होंने हाईवे पर सारी हदें पार कर दीं। संबंध बनाने के बाद महिला ने मनोहर धाकड़ के साथ एक्सप्रेसवे पर न्यूड होकर वॉक और डांस भी किया। दोनों की बेशर्मी वहां लगे सीसीटीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved